Black Fungus

बिहार में बुधवार को मिले कोरोना के 223 नये मरीज, 8273 पहुंचा आंकड़ा, मौत के भी बढ़ रहे मामले

बिहार (BIHAR) में कोरोना (CORONA) के मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रहा है । बुधवार को राज्य में 223 नये मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8273 पहुंच गई है । राज्य में 6106 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं जबकि राज्य में मौत का भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, अब तक राज्य में इस वायरस से 56 लोगों की जान जा चुकी है। आज सीवान में 29 और मुजफ्फरपुर में 25 नये मामले सामने आये । मंगलवार को राज्य में 157 नये मरीज मिले थे, जबकि दो लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में बुधवार को अरवल से चार, औरंगाबाद से सात, बांका से एक, भागलपुर से छह, भोजपुर से चार, दरभंगा से चार, गया से 12, कटिहार से दो, लखीसराय से पांच, मधुबनी से छह, मुंगेर से एक, मुजफ्फरपुर से 25, नालंदा से तीन, पटना से चार, सहरसा से तीन, समस्तीपुर से सात, सारण से एक, शेखपुरा से एक, सीतामढ़ी से एक, सीवान से 29 और सुपौल में चार नये मरीज मिले हैं ।

वहीं दूसरे अपडेट में औरंगाबाद में एक, बेगूसराय में 16, भागलपुर में पांच, भोजपुर में एक, दरभंगा में एक, गोपालगंज में पांच, लखीसराय में एक, मुंगेर में 12, नालंदा में 13, नवादा में एक, पटना में 16, पूर्णिया में दो, समस्तीपुर में नौ और सीवान में 10 मरीज मिले |

कहां कितने मरीज:
अररिया में 103, अरवल में 95, औरंगाबाद में 182, बांका में 222, बेगूसराय में 364, भागलपुर में 382, भोजपुर में 165, बक्सर में 205, दरभंगा में 272, गया में 184, गोपालगंज में 222, जमुई में 55, जहानाबाद में 222, कैमूर में 149, कटिहार में 272, खगड़िया में 296, किशनगंज में 146, लखीसराय में 97, मधेपुरा में 162, मधुबनी में 394, मुंगेर में 322, मुजफ्फरपुर में 239, नालंदा में 194, नवादा में 218, पश्चिमी चम्पारण में 136, पटना में 502, पूर्वी चम्पारण में 167, पूर्णिया में 270, रोहतास में 316, सहरसा में 156, समस्तीपुर में 273, सारण में 187, शेखपुरा में 132, शिवहर में 78, सीतामढ़ी में 130, सीवान में 390, सुपौल में 210 और वैशाली में 139 कोरोना के केस हैं।