Corona Virus Update Jharkhand

बिहार में पिछले 24 घंटे मेें मिले कोरोना के 709 नये मरीज, 15 हजार के पार मरीजों की संख्या

बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। पिछले चार दिनों में राज्य में कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को राज्य में एक बार फिर कोरोना के 709 नये मरीज मिले। अब राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 15 हजार को पार कर गई है । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 15039 पहुंच गई है। राज्य में कोविड- 19 से 118 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10991 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं ।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये अपडेट में पिछले 24 घंटे में अररिया में पांच, अरवल में पांच, बांका में सात, बेगूसराय में 19, भागलपुर में 75, भोजपुर में सात, बक्सर में सात, दरभंगा में एक, पू्र्वी चंपारण में 11, गया में 38, गोपालगंज में 23, जमुई में 39, जहानाबाद में सात, कैमूर में तीन, कटिहार में 17, खगड़िया में 12, लखीसराय में सात, मधेपुरा में 11, मधुबनी में नौ, मुंगेर में 15,  मुजफ्फरपुर में 38, नालंदा में 06, नवादा में 69, पटना में 133, पूर्णिया में 18, रोहतास में चार, समस्तीपुर में 24, सारण में 27, शेखपुरा में पांच, शिवहर में दो,  सीवान में 16, सुपौल में 12 और वैशाली में 17 नये मरीज मिले हैं।

 

कहां कितने मरीज: 

पटना में 1691, भागलपुर में 915, बेगूसराय में 658, मुजफ्फरपुर में 601, मधुबनी में 614, सीवान में 563, मुंगेर में 517, नालंदा में 450, नवादा में 484, समस्तीपुर में 436, रोहतास में 416, दरभंगा में 402, खगड़िया में 411, गोपालगंज में 419, कटिहार में 410,  पूर्णिया में 363,  सुपौल में 357,  पश्चिमी चम्पारण में 334, गया में 370, वैशाली में 340, पूर्वी चम्पारण में 322, जहानाबाद में 313, सारण में 330, औरंगाबाद में 302, भोजपुर में 299,  बांका में 295, सहरसा में 276, बक्सर में 281, मधेपुरा में 258, कैमूर में 222, किशनगंज में 229, शेखपुरा में 193, लखीसराय में 176, सीतामढ़ी में 168, अररिया में 166, अरवल में 155, जमुई में 149 और शिवहर में 110 कोरोना के केस हैं ।