Corona Update

बिहार में बुधवार को मिले कोरोना के 243 नये मरीज, राज्य में 50 फीसदी से ज्यादा रिकवरी रेट

बिहार (Bihar) में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 243 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना (Corona) के मरीजों की कुल संख्या 5698 पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि बिहार (Bihar) में 50 फीसदी से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 5698 मरीज में से 2934 मरीजों ने कोरोना (Corona) को मात दे दी है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक बिहार में 2614 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। पूर्णिया में एक दिन में 55 नये मामले सामने आये हैं।


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए पहले अपडेट में शिवहर में तीन, सीतामढ़ी में छह, औरंगाबाद में तीन, शेखपुरा में दो, मुजफ्फरपुर में दो, नवादा में चार, बांका में दो , कटिहार में एक , भागलपुर में 11, कैमूर में चार, रोहतास में छह, वैशाली में चार, पटना में दो, गया में पांच, सारण में छह, मुंगेर में आठ, खगड़िया में एक, मधुबनी में एक, नालंदा में तीन, मधेपुरा में आठ, अररिया में चार, भोजपुर में 18, समस्तीपुर में पांच, अरवल में चार, जमुई में चार, किशनगंज में नौ और सहरसा में दो नये मरीज मिले हैं।

वहीं दूसरे अपडेट में पूर्णिया में 55, मुंगेर में पांच, नवादा में तीन, शिवहर में एक, मधुबनी में 19, सारण में 13, बक्सर में एक, अरवल में तीन, भागलपुर में पांच, मुजफ्फरपुर में दो, पूर्वी चंपारण में दो, भोजपुर में एक, नालंदा में एक और औरंगाबाद में चार मरीज मिले हैं ।


बिहार के किस जिले में कितने मरीज
पटना में 294, बेगूसराय में 282, खगड़िया में 280, भागलपुर में 185, रोहतास में 258, मधुबनी में 259, मुंगेर में 229, कटिहार में 192, जहानाबाद में 180, नवादा में 183, सुपौल में 168, सीवान में 161, बांका में 150, पूर्णिया में 204, गोपालगंज में 146, बक्सर में 145, समस्तीपुर में 138, नालंदा में 139, दरभंगा में 135, पूर्वी चंपारण में 136, मुजफ्फरपुर में 130, भोजपुर में 129, गया में 125, मधेपुरा में 124, सारण में 130, कैमूर में 117, शेखपुरा में 117, किशनगंज में 113, वैशाली में 104, सहरसा में 95, औरंगाबाद में 95, पश्चिमी चंपारण में 88, सीतामढ़ी में 86, अररिया में 83, लखीसराय में 66, अरवल में 66, जमुई में 48 और शिवहर में 28 ।


कितने स्वस्थ हुए:
पटना में 181, खगड़िया में 117, बेगूसराय में 200, रोहतास में 196, मधुबनी में 108, भागलपुर में 150, जहानाबाद में 127, मुंगेर में 139, कटिहार में 79, बांका में 95, बक्सर में 104, गोपालगंज में 101, नालंदा में 111, पूर्वी चंपारण में 72, पूर्णिया में 56, दरभंगा में 75, शेखपुरा में 51, सीवान में 67, नवादा में 80, भोजपुर में 74, मधेपुरा में 47, गया में 41, सुपौल में 49, सारण में 44, समस्तीपुर में 63, कैमूर में 60, औरंगाबाद में 62, किशनगंज में 18, वैशाली में 57, सहरसा में 51, मुजफ्फरपुर में 39, सीतामढ़ी में 35, अररिया में 39, अरवल में 43, पश्चिमी चंपारण में 37, जमुई में 28, लखीसराय में 31 और शिवहर में 07 ।


किस जिले में कितनी मौत:

खगड़िया में तीन, बेगूसराय में तीन, पटना में दो, सीवान में दो, वैशाली में दो, भोजपुर में दो, सीतामढ़ी में दो, शिवहर में एक, सारण में दो, समस्तीपुर में एक, रोहतास में एक, जहानाबाद में एक, नवादा में एक, पूर्वी चंपारण में एक, नालंदा में एक, मुजफ्फरपुर में एक, दरभंगा में दो, मधेपुरा में एक, अररिया में एक, मुंगेर में एक, भागलपुर में एक, औरंगाबाद में एक और जमुई में एक ।