Corona case

बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन मे 1266 नये मामले, 16 हजार के पार मरीजों की संख्या

बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं । राज्य में पिछले 24 घंटे में 1266 नये मामले सामने आये हैं । एक दिन में मिलने वाली मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है । राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 177 मामले सामने आये हैं, वहीं सीवान में 98 और भागलपुर में 81 नये मरीज मिले हैं। अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 16 हजार को पार कर गई है । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 16305 पहुंच गई है । ग्यारह हजार से ज्यादा मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि इस वायरस से 131 लोगों की मौत हुई है ।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये अपडेट में पिछले 24 घंटे में अररिया में 14, अरवल में 11, औरंगाबाद में 21, बांका में चार, बेगूसराय में 76, भागलपुर में 81, भोजपुर में 40, बक्सर में 27, पू्र्वी चंपारण में 13, गया में 34, गोपालगंज में 22, जमुई में नौ, जहानाबाद में 14, कटिहार में 46, खगड़िया में 11, लखीसराय में 29, मधेपुरा में छह, मधुबनी में छह, मुंगेर में 61, मुजफ्फरपुर में 72, नालंदा में 78, नवादा में 76, पटना में 177, पूर्णिया में 07, रोहतास में 29, समस्तीपुर में 24, सारण में 47, शेखपुरा में 11, शिवहर में तीन, सीतामढ़ी में 13, सीवान में 98, सुपौल में 10, वैशाली में 36 और पश्चिम चंपारण में 54 नये मरीज मिले हैं।

राज्य में सबसे ज्यादा मरीज पटना में है, जबकि दूसरे नंबर पर भागलपुर है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यहां लॉकडाउन भी लगाया गया है, बावजूद इसके मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है ।