corona upadate

बिहार में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 1432 नये मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1432 मरीज मिलने के बाद कोविड मरीजों का आंकड़ा 18853 पहुंच गया है। एक दिन में राज्य में मिलने वाले कोरोना के मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। राजधानी पटना में 162, पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114, नालंदा में 107, नवादा में 92 नये मरीज मिले हैं। अब तक 12364 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इस वायरस से 134 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 70.97 फीसदी है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये अपडेट में पिछले 24 घंटे में अररिया में 15, अरवल में 07, औरंगाबाद में 12, बांका में 10, बेगूसराय में 114, भागलपुर में 61, भोजपुर में 45, बक्सर में 26, दरभंगा में 15 पूर्वी चंपारण में 124, गया में 50, गोपालगंज में 22, जमुई में 31, जहानाबाद में 17, कैमूर 10, कटिहार में 18, खगड़िया में 43, किशनगंज 10, लखीसराय में 33, मधेपुरा में 12, मधुबनी में 35, मुंगेर में 48, मुजफ्फरपुर में 54, नालंदा में 107, नवादा में 92, पटना में 162, पूर्णिया में 06, रोहतास में 27, सहरसा में 10, समस्तीपुर में 22, सारण में 37, शेखपुरा में 06, शिवहर में 02, सीतामढ़ी में 05, सीवान में 55, सुपौल में 20, वैशाली में 11 और पश्चिम चंपारण में 58 नये मरीज मिले हैं।