corona update bihar

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 8600 के पार, शुक्रवार को मिले 190 नये मरीज

बिहार (Bihar) में शुक्रवार को 190 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या 8600 को पार कर गई है । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के 8678 मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 7906 सैंपल की जांच की गई है । अब तक राज्य में 57 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है, जबकि 6669 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है | राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 77 फीसदी है |

शुक्रवार को जारी किये गये पहले अपडेट में अररिया में 11, औरंगाबाद में तीन, बेगूसराय से आठ, भागलपुर से 12, दरभंगा से एक, गया से आठ, गोपालगंज से 13, जहानाबाद से एक,कटिहार से तीन, किशनगंज से दो, मुंगेर से 10, नालंदा से तीन, नवादा से 11, पटना से 13, पूर्णिया से तीन, समस्तीपुर से आठ, सारण से नौ, शेखपुरा से तीन और सीवान से एक मरीज मिले हैं ।

वहीं दूसरे अपडेट में अररिया में दो, भागलपुर में छह, गया में एक, गोपालगंज में एक, कटिहार में छह, लखीसराय में दो, मधुबनी में 22, मुजफ्फरपुर में आठ, पटना में 10, सहरसा में पांच, सुपौल में दो और पश्चिम चंपारण में दो मरीज मिले |

कहां कितने मरीज:
पटना में 539, भागलपुर में 407, सीवान में 400, मधुबनी में 422, बेगूसराय में 382, मुंगेर में 333, रोहतास में 322, खगड़िया में 297, पूर्णिया में 287, समस्तीपुर में 287, दरभंगा में 282, कटिहार में 283, मुजफ्फरपुर में 275, गोपालगंज में 241, नवादा में 240, जहानाबाद में 225, बांका में 223, सुपौल में 224, बक्सर में 210, नालंदा में 198, सारण में 196, गया में 193, औरंगाबाद में 193, पूर्वी चम्पारण में 187, मधेपुरा में 168, भोजपुर में 166, सहरसा में 164, किशनगंज में 151, कैमूर में 149, वैशाली में 140, शेखपुरा में 137, पश्चिमी चम्पारण में 136, पश्चिमी चम्पारण में 138, सीतामढ़ी में 130, अररिया में 116, लखीसराय में 110, अरवल में 96, शिवहर में 78 और जमुई में 63 कोरोना के केस हैं ।

कहां कितनी मौत:
पटना में पांच, सारण में पांच, दरभंगा में पांच, बेगूसराय में चार, वैशाली में तीन, खगड़िया में तीन, सीवान में दो, सीतामढ़ी में दो, शिवहर में एक, समस्तीपुर में दो, रोहतास में एक, पूर्वी चंपारण में एक, पश्चिमी चंपारण में एक, नवादा में दो, नालंदा में तीन, मुजफ्फरपुर में दो, मुंगेर में एक, मधुबनी में एक, मधेपुरा में एक, कटिहार में एक, जहानाबाद में दो, जमुई में एक, गया में दो, भोजपुर में दो, भागलपुर में एक, औरंगाबाद में एक और अररिया में एक ।