CPL 2020: त्रिनबागो नाइट राइडर्स की लगातार पांचवीं जीत, खैरी पियरे बने मैन ऑफ द मैच
1 min read
Khary Pierre (Photo- twitter)
सीपीएल 2020 (CPL 2020) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) की जीत का सिलसिला जारी है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) ने गुरूवार को टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने जीत के लिये 113 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे नाइट राइडर्स ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। खैरी पियरे (Khary Pierre) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी। कीमो पॉल ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाये। वहीं रॉस टेलर और हेटमेयर ने 26- 26 रन की पारी खेली। ब्रैडन किंग छह, हेमराज दो, पूरन एक और रदरफोर्ड ने छह रन की पारी खेली। नाइटराइडर्स के लिये खैरी पियरे (Khary Pierre) ने शानदार गेंदबाजी की। खैरी पियरे (Khary Pierre) ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये। पोलार्ड, ब्रावो और रजा को एक- एक विकेट मिला।
CPL 2020: मोहम्मद नबी की धारदार गेंदबाजी, सेंट लुसिया जॉक्स की छह विकेट से जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) की टीम ने 18.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओपनर सिमंस ने 19 और टियोन वेबस्टर ने 27 रन की पारी खेली। फॉर्म में चल रहे कोलिन मुनरो खाता भी नहीं खोल सके। डैरेन ब्रावो 26 रन (28 गेंद) नाबाद और शेफर्ट 39 रन (30 गेेंद) नाबाद ने टीम को जीत दिला दी। गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के लिये इमरान ताहिर ने दो विकेट लिये। खैरी पियरे (Khary Pierre) को सीपीएल में पहली बार मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।