Categories

September 27, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

टीम इंडिया के बाद अब चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों का फीमेल वर्जन

1 min read
cricketer

cricketer

फेस एप के जेंडर स्वैप ऑप्शन के जरिये कुछ दिन पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फीमेल वर्जन की तस्वीर वायरल हुई है। क्रिकेटर युवी चहल, युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने इन तस्वीरों को अपने वॉल से शेयर भी किया गया था जो काफी पसंद किया गया था । अब किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी- अपनी टीम के 12 खिलाड़ियों का फीमेल वर्जन शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है ।

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी इस पोस्ट में पंजाब द पटोले कैप्शन के साथ केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह और क्रिस गेल के साथ सभी रेगुलर 12 खिलाड़ियों की तस्वीर लगाई है । मनदीप सिंह ने इस पोस्ट पर कमेंट में लिखा है कि वो खुद को इस कोलाज में पहचान नहीं पा रहे हैं।

वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने चेन्नई सुपर क्वीन पोस्ट के साथ कैप्टन धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा सहित टीम के 12 सदस्यों को अपने कोलार्ज में शामिल किया है ।

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में खेल आयोजन ठप पड़े हैं । आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है । ऐसे में खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी टीम सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को इंटरटेन कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.