CSK VS KKR: सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले से मचाया धमाल, केकेआर ने CSK को आठ विकेट से हराया

0
CSK VS KKR

(Image credit- IPL X)

Spread the love

CSK VS KKR: सुनील नरेन के कैमियो (03/13, 18 बॉल में 44 रन) की मदद से केकेआर की टीम ने आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की है. शुक्रवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK VS KKR) को आठ विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन घर पर लगातार तीसरी और आईपीएल 2025 में पांचवीं हार है.

कोलकाता नाइटराइडर्स इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं पांचवीं हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स नौवें नंबर पर पहुंच गई है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK VS KKR) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन बनाए, जो चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे न्यूनतम स्कोर है. शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन की पारी खेली. विजय शंकर ने 29 रन बनाए. केकेआर ने 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. सुनील नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन

केकेआर के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

केकेआर के गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे सीएसके की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. पावरप्ले में हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने चेन्नई के बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा. रचिन रविंद्र (04) और डेवोन कॉनवे (12) बड़ी पारी नहीं खेल सके. राहुल त्रिपाठी ने 16 रन (22 बॉल) की पारी खेली.

फिर नहीं चला धोनी का बल्ला

महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार बने. दीपक हुडा और रविंद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल सके. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए. हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो दो सफलता मिली. मोईन अली ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया.

केकेआर ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

कोलकाता नाइटराइडर्स ने सुनील नरेन के 18 बॉल में 44 रन और डी कॉक के 16 बॉल में 23 रन की मदद से विस्फोटक शुरुआत दिलाई. अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह की जोड़ी ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आसानी से जीत दिला दी. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10.1 ओवर में मुकाबले को अपने नाम कर लिया. अजिंक्य रहाणे 17 बॉल में 20 रन और रिंकू सिंह 12 बॉल में 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *