DC VS KKR: सुनील नरेन ने बरपाया कहर, कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया

(Image credit- IPL X)
DC VS KKR: अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की उम्दा पारियों और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी के बाद सुनील नरेन की धारदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी है. मंगलवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया. कोलकाता नाइ़ट राइडर्स की इस सीजन यह चौथी जीत है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 204 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 190 रन ही बना सकी. सुनील नरेन ने तीन विकेट चटकाए. सुनील नरेन ने विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से भी जलवा दिखाया और फील्डिंग में ऊी अपना कमाल दिखाया.