दिल्ली में फिर आया भूकंप, दो महीने में लगे कई झटके, जानिये क्यों बार- बार आ रहा भूकंप ?

दिल्ली (Delhi) में सोमवार को एक बार फिर भूकंप (Earth quake) के झटके महसूस किये। भूकंप (Earth quake) की तीव्रता काफी कम थी और रिक्टर स्केल पर यह 2.2 आंकी गई।  पिछले दो महीने में अब तक 10 बार भूकंप (Earth quake)  के झटके महसूस किये गये हैं । दिल्ली-एनसीआर में भूकंप (Earth quake) के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल से शुरू हुई थी, उसके बाद कुछ- कुछ दिन के अंतराल पर लगातार झटके लग रहे हैं ।  

क्यों बार- बार दिल्ली में आ रहा है भूकंप ?

दिल्ली-एनसीआर का इलाका सीस्मिक जोन-4 में आता है और यही वजह है कि यहां सीस्मिक गतिविधियां तेज रहती है । सीस्मिक जोन-4 में आने वाले भारत के सभी बड़े शहरों की तुलना में दिल्ली (Delhi) में भूकंप (Earth quake) की आशंका ज्यादा है । दिल्ली (Delhi)  हिमालय के पास है, जो भारत और यूरेशिया जैसी टेक्टॉनिक प्लेटों के मिलने से बना था और इसे धरती के भीतर की प्लेटों में होने वाली हलचल की वजह से दिल्ली में बार- बार भूकंप (Earth quake) के झटके लगते हैं । वैज्ञानिकों का कहना है कि ये छोटे झटके फॉल्‍ट लाइन प्रेशर को कम करने के लिए आ सकते हैं. इससे भूकंप (Earth quake) के बड़े झटके आने की आशंका घट जाती है, हालांकि कुछ वैज्ञानिक इन छोटे-छोटे झटकों को बुरा संकेत मानते हैं । हल्‍के झटकों के बाद हफ्तेभर के अंदर उनसे थोड़ी ज्‍यादा तीव्रता के भूकंप (Earth quake) की 10 फीसदी आशंका बनी रहती है । 

दिल्ली व एनसीआर में इस साल आने वाले भूकंप: 

12 अप्रैल – नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गये, रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.5 मापी गई ।

13 अप्रैल-  भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी. भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था ।

16 अप्रैल- दिल्ली और आसपास भूकंप के झटके महसूस किये गये। 

10 मई – भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 थी ।

28 मई- 24 घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता 2.5 थी । 

29 मई-  दिल्ली और आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 थी । 

3 जून, 2020- एक दिन में लगे दो झटके, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई।

8 जून- दिल्ली में कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 रही ।