Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, इंग्लैंड को मिली एक और हार

0
Spread the love

ENG VS SA: इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 179 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम ने 29.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

ENG VS SA

(Image credit- ICC X)

Spread the love

ENG VS SA: मार्को यानसेन की घातक गेंदबाजी के बाद वान डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक की मदद से साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड (ENG VS SA) को सात विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका (ENG VS SA) की टीम ने इस जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, वहीं ग्रुप बी में टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही.

इंग्लैंड (ENG VS SA) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 179 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम ने 29.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

179 रन पर ढेर हो गई इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड (ENG VS SA) की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड की टीम ने सरेंडर कर दिया. जो रूट 37 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे. जोफ्रा ऑर्चर ने 25 और बेन डकेट ने 24 रन का योगदान दिया. जोस बटलर ने 21 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन और वियान मुल्डर ने तीन-तीन विकेट चटकाए. केशव महाराज को दो सफलता मिली.

AFG VS ENG: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

डुसेन- क्लासेन के अर्धशतक से साउथ अफ्रीका की आसान जीत

180 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका (ENG VS SA) ने ट्रिस्टन स्टब्स (00) और रियान रिकेल्टन (27) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर इसके बाद वान डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा और 127 रन की साझेदारी की.

हेनरिक क्लासेन 64 रन बनाकर आउट हुए. डुसेन (72 रन नाबाद) और डेविड मिलर (07 रन नाबाद) ने साउथ अफ्रीका को 29.1 ओवर में जीत दिला दी. साउथ अफ्रीका ग्रुप बी में पांच अंक के साथ टॉप पर रही और सेमीफाइनल में भी अपना स्थान पक्का किया.

Jos Buttler ने छोड़ी इंग्लैंड टीम की कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच किया ऐलान

इंग्लैंड का नहीं खुला खाता

इंग्लैंड (ENG VS SA) की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का खाता नहीं खुल सका. इंग्लैंड की टीम ने तीन मुकाबले खेले और उसे तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने हराया. इंग्लैंड की वनडे में लगातार 7वीं हार है. नवंबर 2024 के बाद से इंग्लैंड को वनडे में जीत नहीं मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *