Glenn Phillips Catch: ग्लेन फिलिप्स का ‘सुपरमैन’ अवतार, एक हाथ से लपका कोहली का ‘असंभव’ कैच

(Image credit- X)
Glenn Phillips Catch: भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को आमने-सामने हुई. यह मुकाबला टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बेहद खास था. विराट कोहली का यह 300वां वनडे मैच था. कोहली सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह के बाद 300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय बने. मगर कोहली का यह मैच यादगार नहीं बन सका और ग्लेन फिलिप्स के अद्भुत कैच (Glenn Phillips Catch) ने उनकी पारी का अंत कर दिया.
300वां मैच खेल रहे कोहली लय में दिख रहे थे, मगर सातवें ओवर में मैट हेनरी की गेंद पर फिलिप्स ने एक असंभव कैच (Glenn Phillips Catch) ने उनकी पारी का अंत कर दिया.लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया.
ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से लपका कमाल का कैच
सातवें ओवर की चौथी बॉल को विराट कोहली ने काफी जोर से कट दिया. बैकबर्ज प्वॉइंट पर मौजूद ग्लेन फिलिप्स ने दाहिने तरफ़ गोता लगाया और एक हाथ से कमाल का कैच (Glenn Phillips Catch) ने उनकी पारी का अंत कर दिया. पकड़ा. ग्लेन फिलिप्स के इस कैच के बाद मैदान पर मौजूद विराट कोहली हैरान रह गए. वहीं स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा को भी इसका यकीन नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर यह कैच तेजी से वायरल हो रहा है.
Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, इंग्लैंड को मिली एक और हार
सिर्फ 11 रन बना सके विराट कोहली
विराट कोहली अपने 300वें वनडे मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम ने लगातार 13वां टॉस हारा और न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.