राजकोट में इंग्लैंड ने मारी बाजी, 426 दिन बाद T20I में भारत को घर में मिली हार

0
Ind vs Eng 3rd T20I

(Image credit- England Cricket X)

Spread the love

IND VS ENG 3rd T20I: राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच (IND VS ENG 3rd T20I) में भारत को इंग्लैंड के हाथों 26 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. इस मैच (IND VS ENG 3rd T20I) में भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया.

इंग्लैंड की टीम ने इस जीत (IND VS ENG 3rd T20I) के बाद सीरीज में खुद को जीवित रखा है. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा. वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

426 दिन बाद घर में हारा भारत

भारत को 426 दिन बाद टी-20 इंटरनेशनल में घर में हार मिली है. आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी-20 में घर में हराया था. इस हार के साथ भारत का टी-20 में लगातार 10 मैचों से मिल रही जीत का सिलसिला भी टूट गया. 10 टी-20 मैच में घर में जीत के बाद भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड की टीम ने बनाए थे 171 रन

टॉस हारने के बाद इंग्लैंड की टीम (IND VS ENG 3rd T20I) ने बेन डकेट ( 28 गेंद में 51 रन ) के आक्रामक अर्धशतक और  लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंद में 43 रन की पारी से 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोला और चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वापसी मैच में मोहम्मद शमी ने तीन ओवर में 25 रन खर्च किए. हार्दिक पांड्या को दो सफलता मिली.

Jasprit Bumrah ने जीता ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी जोड़ी ने निराश किया.संजू सैमसन छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 14 गेंद में 25 रन बनाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने सात गेंद में 14 रन बनाए. फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा (18 रन) उस लय को कायम नहीं रख सके. वाशिंगटन सुंदर (06) ने भी निराश किया.

Amelia Kerr ने जीता ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का खिताब

हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और उन्होंने अक्षर पटेल के साथ 38 रन जोड़े. अक्षर पटेल 15 रन की पारी खेलकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या ने 40 रन (35 गेंद) बनाए. ध्रुव जुरेल (02) आखिरी ओवर में आउट हुए. वापसी मैच में मोहम्मद शमी (07) ने एक छक्का जड़ा. इंग्लैंड के लिए जेवी ओवरटन ने तीन विकेट लिए, वहीं जोफ्रा ऑर्चर और ब्रायडन कार्स को दो-दो सफलता मिली. आदिल रशीद काफी किफायती गेंदबाज रहे, उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *