Jasprit Bumrah ने जीता ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब

Jasprit Bumrah: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC Mens cricketer of the Year Award) के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बुमराह को सोमवार को ICC के टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया और उन्हें टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भी नामित किया गया था.
ICC ने कहा, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ICC अवार्ड्स में ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC Mens cricketer of the Year Award) के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जो उनके असाधारण 2024 को मान्यता देता है, जिसमें उन्होंने खेल के सबसे लंबे और साथ ही सबसे छोटे प्रारूप में विरोधियों पर दबदबा बनाया.
यह खिताब जीतने वाले पांचवें भारतीय
जसप्रीत बुमराह यह खिताब (ICC Mens cricketer of the Year Award जीतने वाले पांचवें भारतीय है. बुमराह से पहले राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017, 2018) को यह खिताब मिल चुका है.
साल 2024 में बुमराह का प्रदर्शन
साल 2024 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सिर्फ 13 मैचों में 71 टेस्ट विकेट हासिल किए, वह कैलेंडर वर्ष में भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेटों के मामले में कपिल देव के बाद दूसरे स्थान पर हैं. वह 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इसके अलावा उन्होंने टी-20 विश्व कप में 8.26 की औसत और सिर्फ 4.17 की इकॉनमी से कुल 15 विकेट अपने नाम किए.