Photo Twitter

ENGvsWI: मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ा, एक गेंद भी नहीं फेंका जा सका

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार हो रही बारिश के कारण तीसरे दिन के खेल में एक भी बॉल नहीं फेंका जा सका। इंग्लैंड इस टेस्ट मैच में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 469/9 पर पारी घोषित की है, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बना चुकी है। वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज ब्रेथवेट छह और नाइट वाचमैन के रूप में उतरे अल्जारी जोसेफ 14 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के स्कोर से अभी भी 437 रन पीछे हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी में बेन स्टोक्स ने शानदार 176 रन की पारी खेली, इसके अलावा सिब्ली ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। सिब्ली ने 120 रन बनाये।

टेस्ट सीरीज के पहले मैच में साउथैम्पटन में वेस्टइंडीज ने मेजबान इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी थी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 1-0 से आगे है। सीरीज का आखिरी मैच 24 जुलाई से 28 जुलाई के बीच खेला जायेगा।