वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, मैथ्यू ब्रीत्जके ने रचा इतिहास

0
Spread the love

Highest Individual score on ODI debut: न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान मैथ्यू ब्रीत्जके ने डेब्यू मैच में 150 रन की पारी खेली. वनडे डेब्यू पर यह सबसे बड़ी पारी है.

Highest individual scores on ODI debut

(Image credit- X)

Spread the love

Highest individual scores on ODI debut: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने वनडे डेब्यू पर इतिहास रच दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान अपने डेब्यू मैच में 150 रन की पारी खेली. वनडे डेब्यू पर वह सबसे बड़ी पारी (Highest individual scores on ODI debut) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने डेसमंड हेंस को पीछे छोड़ दिया है. वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी (Highest individual scores on ODI debut) खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट…

Highest individual scores on ODI debut
(Image credit- X)

01. मैथ्यू ब्रीत्जके

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 150 रन की पारी खेली. वनडे डेब्यू मैच में यह किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है. उन्होंने 10 फरवरी 2025 को पाकिस्तान के लाहौर में यह कारनामा किया.

Highest individual scores on ODI debut
(Image credit- X)

02. डेसमंड हेंस

वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन की पारी खेली थी. उन्होंने वेस्टइंडीज के एंटीगुआ में 22 फरवरी 1978 को यह कारनामा किया था.

Highest individual scores on ODI debut
(Image credit- X)

03. रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने आयरलैंड के खिलाफ 127 रन की पारी खेली थी. गुरबाज ने 21 जनवरी 2021 को अबूधाबी में यह कारनामा किया था.

Highest individual scores on ODI debut
(Image credit- X).

04. मार्क चैपमेन

न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने वनडे डेब्यू मैच में यूएई के खिलाफ नाबाद 124 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 16 नवंबर 2015 को यह कारनामा किया था.

Highest individual scores on ODI debut
(Image credit- X)

05. कोलिन इंग्राम

साउथ अफ्रीका के कोलिन इंग्राम इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. उन्होंने ब्लोमफ़ोनटेन में जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 अक्टूबर 2010 को 124 रन की पारी खेली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *