T 20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी- 20 वर्ल्ड कप स्थगित, अगले तीन साल में होंगे आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट

ऑस्ट्रेलिया में 15 अक्टूबर से होने वाले टी- 20 विश्व कप (T20 World Cup) को आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया गया है । आईसीसी ने सोमवार को हुई वर्चुअल बैठक में इस बात का फैसला लिया । ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस साल टी- 20 विश्व कप (T20 World Cup) के आयोजन में असमर्थतता जताई थी। वहीं टी- 20 विश्व कप (T20 World Cup) के स्थगित होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के आयोजन का रास्ता लगभग साफ हो गया है।

सोमवार को आईसीसी ने विश्व कप पर फैसले को लेकर बैठक बुलाई थी। इस बैठक के पहले ही तय था कि आईसीसी इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी- 20 विश्व कप (T20 World Cup) को स्थगित करने जा रही है। बैठक के दौरान इसे आधिकारिक रूप से मुहर लग गई। आईसीसी के अगले तीन साल तीन बड़े इवेंट होंगे।

 

अगले तीन साल में आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट 

साल 2021 में आईसीसी टी- 20 विश्व कप (T20 World Cup) का आयोजन किया जायेगा। अक्टूबर नवंबर में होने वाले इस सीरीज का फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जायेगा। इससे पहले टी-20 विश्व कप 2016 में भारत में ही खेला गया था. अब अगला विश्व कप 2021 टी-20 विश्व कप भी भारत में ही होगा ।

साल 2022 में आईसीसी टी- 20 विश्व कप (T20 World Cup) का आयोजन होगा। अक्टूबर नवंबर में खेले जाने वाले इस विश्व कप का फाइनल 13 नवंबर को होगा।

साल 2023 में आईसीसी विश्व कप (Icc World Cup) का आयोजन भारत में होगा, अक्टूबर नवंबर में होने वाले इस विश्व कप का फाइनल 26 नवंबर को खेला जायेगा।

आईपीएल का रास्ता साफ:
वहीं टी- 20 विश्व कप (T20 World Cup)का आयोजन स्थगित होने के बाद आईपीएल का रास्ता साफ हो गया है। बीसीसीआई अब आईपीएल की तारीख को लेकर जल्द ही घोषणा कर सकती है। इस साल 26 सितंबर से सात नवंबर तक आईपीएल का यूएई में आयोजन हो सकता है ।