IND U19 VS NZ U19 (Image credit- BCCI X)
IND U19 VS NZ U19: आरएस एम्ब्रिश ने गेंद से कहर बरपाया, उसके बाद आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली, जिससे भारत की अंडर-19 टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. भारत ने न्यूजीलैंड (IND U19 VS NZ U19) को डकबर्थ लुईस नियम से सात विकेट से हरा दिया.
बारिश से यह मुकाबला 37 ओवर का खेला गया. न्यूजीलैंड (IND U19 VS NZ U19) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई. आरएस एम्ब्रिश ने 29 रन देकर चार विकेट लिए. हेनिल पटेल को तीन सफलता मिली.भारत को 130 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने महज 13.3 ओवर में हासिल कर लिया.
वैभव सूर्यवंशी ने 23 बॉल में 40 रन (दो चौके, तीन छक्के) की पारी खेली. वहीं कप्तान आयुष म्हात्रे भी फॉर्म में लौटे और अर्धशतक जड़ा. म्हात्रे ने 27 बॉल में 53 रन की पारी में दो चौके और छह छक्के लगाए. विहान मल्होत्रा 17 रन और वेदांत त्रिवेदी 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर किया, स्कॉटलैंड को मिला मौका
भारत की लगातार तीसरी जीत
भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएसए को हराया था, वहीं दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को मात दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (IND U19 VS NZ U19) की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है. इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप बी में टॉप पर रही. ग्रुप बी में टॉप में रहने के बाद भारत- पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख भी तय हो गई है. भारत और पाकिस्तान की टीम एक फरवरी को आमने-सामने होगी.
सुपर- 6 में टीम इंडिया का शेड्यूल
27 जनवरी- भारत vs जिम्बाब्वे
01 फरवरी- भारत vs पाकिस्तान
