Ind vs Aus 2nd Odi: टीम इंडिया ने गंवाई वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीता मुकाबला
(Image Credit- BCCI X)
Ind vs Aus 2nd ODI: एडम जंपा की घातक गेंदबाजी (04 विकेट) से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को अपने पहले वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.
भारत ने रोहित शर्मा (73) और श्रेयस अय्यर (61) के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य रखा, अक्षर पटेल ने 41 रन की पारी खेली, ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में आठ विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. मैथ्यू शॉर्ट (74) और कूपर कॉलोनी (61*) ने अर्धशतकीय पारी खेली.
विराट कोहली फिर खाता नहीं खोल सके
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने फिर निराश किया और बिना खाता खोले आउट हो गए. वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब विराट कोहली लगातार दूसरे वनडे मैच में खाता नहीं खोल सके हैं.
