![Team India T20I](https://boundaryline.in/wp-content/uploads/2025/01/Team-India-T20I-1024x576.jpg)
(Image credit- @surya_14kumar X)
IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच (IND VS ENG) में आमने- सामने होगी. टीम इंडिया की नजरें मोहम्मद शमी पर होगी, जो लगभग 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम (IND VS ENG) में शामिल कई खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को चुना गया है. यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 (IND VS ENG) सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच टी20 इंटरनेशनल के कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. भारत ने इनमें से 13 में जीते हैं और इंग्लैंड ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
कब और कैसे हुई थी रिंकू सिंह- प्रिया सरोज की मुलाकात ? जानें दोनों की लव स्टोरी
दोनों टीमों का स्क्वाड
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
कब और कहां फ्री में देखें मैच ?
भारत- इंग्लैंड (IND VS ENG) टी-20 सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. भारतीय फैंस फ्री में डीडी स्पोर्ट्स (फ्री डिश) और जियो टीवी पर भी मैच का आनंद ले सकते हैं. भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से मैच की शुरुआत होगी.