टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीता रांची टेस्ट, सीरीज पर किया कब्जा

रांची. भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया.

भारत के सामने जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य था, भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52 नाबाद) के अर्धशतक और ध्रुव जुरेल (39 नाबाद) की शानदार पारी से लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

रोहित शर्मा ने 55 रन और यशस्वी जायसवाल ने 37 रन बनाए. रोहित और यशस्वी के बीच 84 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. रविंद्र जडेजा ने चार रन बनाए. रजत पाटीदार और सरफराज खान खाता भी नहीं खोल सके. भारत ने 120 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में ध्रुव जुरेल के 90 रन की मदद से 307 रन बनाए. इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रन की लीड मिली. मगर दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम 145 रन पर ही ढेर हो गई. रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप यादव को चार सफलता मिली.