IND VS NZ 1st ODI: विराट कोहली ने फिर मचाया धमाल, भारत ने चार विकेट से जीता पहला वनडे मैच

0
Virat Kohli

Virat Kohli (Image credit- BCCI X)

Spread the love

IND VS NZ 1st ODI: विराट कोहली के दमदार अर्धशतक (93 रन) की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में चार विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने भारत (IND VS NZ 1st ODI) के सामने जीत के लिए 301 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने एक ओवर शेष रहते टारगेट को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच (IND VS NZ 1st ODI) में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 300 रन बनाए. डेवोन कॉनवे (56) और हेनरी निकोलस (62) के बीच 117 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. डेरेल मिशेल ने 71 बॉल में 84 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड का स्कोर 300 रन तक पहुंचाया. डेब्यू मैच में क्रिस्टियन क्लार्क ने 17 बॉल में नाबाद 24 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए.

301 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत (IND VS NZ 1st ODI) ने संभलकर शुरुआत की. रोहित और गिल की ओपनिंग जोड़ी ने 39 रन जोड़े. रोहित शर्मा 26 रन की पारी खेलकर आउट हुए, वहीं शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा. गिल ने 56 रन की पारी खेली. शुभमन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए.

विराट कोहली शतक से चूके

विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी रहा और वह अपने 85वें इंटरनेशनल शतक की तरफ बढ़ रहे थे, मगर 93 रन के स्कोर पर काइले जेमिंसन की गेंद पर कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने उनका शानदार कैच लपका. कोहली ने 93 रन की पारी में 91 गेंदों का सामना किया और 08 चौके और एक छक्का लगाया. श्रेयस अय्यर (49 रन) एक रन से अर्धशतक से चूक गए, वहीं रविंद्र जडेजा (04) ने निराश किया. हर्षित राणा (29) ने केएल राहुल (21 बॉल में नाबाद 29 रन) के साथ 37 रन की साझेदारी कर भारत की जीत सुनिश्चित की. वाशिंगटन सुंदर सात रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड के लिए काइले जेमिंसन ने चार विकेट चटकाए.

Indian cricket team full Schedule: 2026 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, न्यूजीलैंड- इंग्लैंड का होगा दौरा

विराट कोहली के नाम बड़ी उपलब्धि

विराट कोहली के नाम इस मैच (IND VS NZ 1st ODI) में बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद तीसरे खिलाड़ी बने हैं.

सचिन से भी आगे निकले कोहली, संगकारा को भी पीछे छोड़ा

कोहली ने सबसे तेज 28 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. विराट कोहली ने सिर्फ 624 इनिंग में 28 हजार रन बनाए, उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 644 इनिंग में यह कारनामा किया था. इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन के मामले में श्रीलंकाई दिग्ग्ज कुमार संगकारा (28016) को पीछे छोड़ते हुए सचिन के बाद दूसरे नंबर पर कब्जा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *