IND VS NZ 1st T20I: अभिषेक शर्मा ने फिर मचाई तबाही, भारत ने न्यूजीलैंड को किया पस्त

0
Spread the love

IND VS NZ 1st T20I: न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 239 रन का टारगेट रखा था, न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 190 रन ही बना सकी.

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma (Image credit- @BCCI X)

Spread the love

IND VS NZ 1st T20I: भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मैच में 48 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है. भारत ने अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड (IND VS NZ 1st T20I) के सामने जीत के लिए 239 रन का टारगेट रखा था, न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 190 रन ही बना सकी. सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (IND VS NZ 1st T20I) ने 27 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, उसके बाद अभिषेक शर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 99 रन की साझेदारी की. सूर्य कुमार यादव ने 22 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 32 रन बनाए.

अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, विराट से आगे निकले

अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 8 छक्कों और 5 चौकों के साथ 84 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने टी-20 में पांच हजार रन भी पूरे कर लिए, उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 165 इनिंग में करते हुए विराट कोहली (167 इनिंग) को पीछे छोड़ा.

हार्दिक पंड्या ने 25 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि रिंकू सिंह ने आखिरी के ओवर्स में 20 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन की नाबाद पारी खेली. रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 21 रन बटोरे. जैकब डफी और काइल जैमीसन ने सर्वाधिक 2-2 विकेट हासिल किए.

IND VS NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत में जीती पहली वनडे सीरीज

न्यूजीलैंड की टीम 190 रन ही बना सकी

239 रन के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड (IND VS NZ 1st T20I) की टीम 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने पारी की दूसरी गेंद पर डेवोन कॉन्वे (0) का विकेट गंवा दिया. रचिन रवींद्र (1) ने भी निराश किया. ग्लेन फिलिप्स ने टिम रॉबिनसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 51 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 52 रन तक पहुंचाया. रॉबिनसन 15 गेंदों में 3 बाउंड्री के साथ 21 रन बनाकर आउट हुए. फिलिप्स ने मार्क चैपमैन के साथ 42 गेंदों में 79 रन जोड़ते हुए टीम को 131 रन तक पहुंचाया.

ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा अर्धशतक

फिलिप्स ने 40 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों के साथ 78 रन बनाए, जबकि चैपमैन ने 39 रन की पारी खेली. इनके अलावा, डेरिल मिचेल ने 28 रन, जबकि कप्तान सैंटनर ने नाबाद 20 रन बनाए लेकिन टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई. भारत (IND VS NZ 1st T20I) की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *