IND VS NZ 3rd T20I (Image credit- BCCI X)
IND VS NZ 3rd T20I: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी (03/17) ने गेंद से कहर बरपाया, इसके बाद अभिषेक शर्मा (20 बॉल में नाबाद 68 रन) और सूर्यकुमार यादव (26 बॉल में नाबाद 57 रन) ने तूफानी पारी खेलीस जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मैच में आठ विकेट से हराया. भारत ने न्यूजीलैंड (IND VS NZ 3rd T20I) के खिलाफ 154 रनों के लक्ष्य को महज 10 ओवरों में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
न्यूजीलैंड (IND VS NZ 3rd T20I) की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स 40 गेंदों में 7 बाउंड्री के साथ 48 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. मार्क चैपमैन ने 32 रन और कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 रन का योगदान दिया. जसप्रीत बुमराह ने 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
अभिषेक- सूर्या की धमाकेदार पारी
इस टारगेट के जबाव में भारत (IND VS NZ 3rd T20I) ने पहली ही गेंद पर संजू सैमसन (0) का विकेट गंवा दिया, इसके बाद ईशान किशन ने अभिषेक शर्मा के साथ महज 19 गेंदों में 53 रन जोड़े. ईशान 13 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 28 रन बनाकर आउट हुए. इशान के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 102 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई.
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
अभिषेक ने 20 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों के साथ 68 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 14 बॉल में अर्धशतक लगाया, जो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह (12 बॉल) के बाद दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. वहीं सूर्या ने 26 गेंदों में 3 छक्कों और 6 चौकों के साथ 57 रन की नाबाद पारी खेली. सीरीज का चौथा मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने.
ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर किया, स्कॉटलैंड को मिला मौका
मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड्स
भारत ने जीती लगातार 11वीं सीरीज: भारत की यह लगातार 11वीं टी-20 सीरीज में जीत है. फुल मेम्बर टीम में पाकिस्तान (2016-2018) को छोड़कर किसी भी टीम ने लगातार 11 टी-20 सीरीज नहीं जीती है. वहीं भारत की घर पर यह लगातार 10वीं सीरीज जीत है.
भारत ने न्यूजीलैंड (IND VS NZ 3rd T20I) के खिलाफ टारगेट को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया. यह 150+ के टारगेट का पीछा करते फुल मेम्बर टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. इसके अलावा किसी भी टीम ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर के अंदर टारगेट का पीछा नहीं किया है.
भारत ने न्यूजीलैंड (IND VS NZ 3rd T20I) के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भारत के लिए सबसे तेज टीम फिफ्टी बनाई. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में सिर्फ 3.1 ओवर में 50 रन पूरे किए.
गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत (IND VS NZ 3rd T20I) ने पावरप्ले में दो विकेट पर 94 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा. भारत का यह स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी देश का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले साल 2018 में ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 91 रन बनाए थे.
