(Image credit- @ProteasMenCSA X)
Ind vs SA 1st Test: साइमन हार्मर की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच (Ind vs SA 1st Test) में हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 30 रन से हराया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच में आठ विकेट लेने वाले साइमन हार्मर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
भारत के सामने साउथ अफ्रीका (Ind vs SA 1st Test) की टीम ने खेल के तीसरे दिन जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम दूसरी पारी में टी ब्रेक से पहले 93 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. वाशिंगटन सुंदर ने 31 रन और अक्षर पटेल ने 26 रन की पारी खेली. रविंद्र जडेजा (18) और ध्रुव जुरेल (13) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. चोट की वजह से शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. साइमन हार्मर ने चार विकेट चटकाए. मार्को यानसेन और केशव महाराज को दो-दो सफलता मिली.
IPL 2026 Retention: आईपीएल की सभी 10 टीमों के रिलीज और रिटेन किए गए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
15 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीता साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम ने 15 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीता है. सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा.
टेम्बा बावुमा ने जड़ा अर्धशतक
इससे पहले खेल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम लंच से पहले 153 रन पर सिमट गई. टेम्बा बावुमा ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक जड़ा. वह 55 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे, जिससे साउथ अफ्रीका की लीड 100 के पार पहुंच सकी.
