Aiden Markram (Image credit- @ProteasMenCSA X)
IND VS SA 2nd ODI: विराट कोहली के 53वें वनडे शतक (102) और रुतुराज गायकवाड़ (105) के पहले शतक पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मारक्रम की सेंचुरी भारी पड़ी, जिससे साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच (IND VS SA 2nd ODI) में चार विकेट से हरा दिया. भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 359 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.
एडेन मारक्रम ने 98 बॉल में 110 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और चार छक्के लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. साउथ अफ्रीका का वनडे में यह तीसरा सबसे सफल रन चेज है, वहीं भारत में भी टीम का संयुक्त रुप से सबसे बड़ा स्कोर चेज है. ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में 2019 में भारत के खिलाफ 359 रन का टारगेट चेज किया था.
भारत में ODI में 350 से ज़्यादा रन का सफल चेज़
360 – IND vs AUS, जयपुर, 2013
359 – AUS vs IND, मोहाली, 2019
359 – SA vs IND, रायपुर, 2025
351 – IND vs AUS, नागपुर, 2013
351 – IND vs ENG, पुणे, 2017
ODI में 350 से ज़्यादा रन के 13 सफल चेज में से पांच भारत में हुए हैं. किसी और देश में दो से ज़्यादा 350 प्लस का स्कोर चेज नहीं हुआ है.
भारत ने लगातार 20वां टॉस गंवाया
रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच (IND VS SA 2nd ODI) में भारत ने एक बार फिर टॉस गंवाया. विराट कोहली के 93 बॉल में 102 रन (सात चौके, दो छक्के), रुतुराज गायकवाड़ के 83 बॉल में 105 रन (12 चौके, दो छक्के) के अलावा केएल राहुल के 43 बॉल में 66 रन (06 चौके, 02 छक्के) की मदद से भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 359 रन का स्कोर बनाया. एक समय भारतीय टीम 400 रन तक पहुंचती दिख रही थी, मगर आखिरी के ओवर में कम रन बने.
साउथ अफ्रीका ने सीरीज में बराबरी की
साउथ अफ्रीका की टीम (IND VS SA 2nd ODI) ने डि कॉक (08) का विकेट जल्दी गंवा दिया, इसके बाद टेम्बा बावुमा (46) और एडेन मारक्रम के बीच शतकीय (101) साझेदारी हुई. मारक्रम ने मैथ्यू ब्रीत्जके (64 बॉल में 68 रन) के साथ 70 रन जोड़े. डेवाल्ड ब्रेविस ने भी आक्रामक तेवर दिखाए और 34 बॉल में 54 रन (01 चौका, 05 छक्के) की पारी खेली. मार्को जानसेन (02) जल्दी आउट हो गए, वहीं टोनी डी जार्जी (11 बॉल में 17 रन) भी रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद कॉर्बिन बॉश (15 बॉल में नाबाद 29 रन) और केशव महाराज (14 बॉल में नाबाद 10 रन) की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई. साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा मैच छह दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
