Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Corona Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 36 लाख के पार, अब तक 64469 लोगों की मौत

1 min read
Up Corona Update

Up Corona Update (Photo-twitter)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या (Corona case in India) लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 78512 नये मामले सामने आये हैं। अब देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 36 लाख को पार कर गई है। वहीं इस वायरस की चपेट में आकर 64469 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family Welfare Ministry) की तरफ से जारी किये गये अपडेट के मुताबिक देश में कोरोना के 36,21, 245 मरीज हैं। एक्टिव केस की संख्या 7,81,975 है। वहीं 27,74,801 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 78512 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 971 लोगों की जान गई है।

बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 2078 नये मरीज, 1.35 लाख के पार संक्रमितों की संख्या 

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 16408, आंध्र प्रदेश में 10603, कर्नाटक में 8852, तमिलनाडु में 6495, उत्तर प्रदेश में 6175, पश्चिम बंगाल में 3019 और ओडिशा में 3014 नये मरीज मिले हैं।

कोरोना से देश के सबसे प्रभावित राज्य:

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published.