Categories

September 27, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Corona Update: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 90632 केस, अब तक 70 हजार लोगों की मौत

1 min read
Up Corona Update

Up Corona Update (Photo-twitter)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले रोज नये- नये रिकॉर्ड बना रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90632 नये केस सामने आये हैं। वहीं मौत का आंकड़ा भी 70 हजार को पार कर चुका है। पिछले 24 घंटे में 1065 मरीजों की जान गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family Welfare Ministry) की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना के 41,13,811 मामले हैं। 3180865 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 08,62, 320 है। अब तक इस वायरस से राज्य में 70626 मरीजों की जान जा चुकी है। भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट लगभग 77.3 फीसदी है। एक्टिव केस का प्रतिशत 21 फीसदी है। वहीं मृत्यु दर 1.7 फीसदी है। कोरोना के सैंपल की जांच में बढ़ोतरी होने से देश में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ी है।

कोरोना मरीजों के रिकवरी के मामले में बिहार देश में पहले नंबर पर, रिकवरी रेट 88 फीसदी के पार 

पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों का आंकड़ा: 

महाराष्ट्र में 20800, आंध्र प्रदेश में 10825, कर्नाटक में 9746, यूपी में 6590, तमिलनाडु में 5870, ओडिशा में 3543, पश्चिम बंगाल में 3042, दिल्ली में 2973, असम में 2698, केरल में 2655, तेलंगाना में 2574 और छत्तीसगढ़ में 2529।

कहां कितने मरीज:

महाराष्ट्र- 8.83 लाख, 26276 मौत

आंध्र प्रदेश- 4.87 लाख, 4347 मौत

तमिलनाडु- 4.57 लाख, 7748 मौत

कर्नाटक- 3,89 लाख, 6298 मौत

उत्तर प्रदेश- 2.59 लाख, 3843 मौत

दिल्ली- 1.88 लाख, 4538 मौत

पश्चिम बंगाल- 1.77 लाख, 3510 मौत

बिहार- 1.45 लाख, 750 मौत

तेलंगाना- 1.40 लाख, 886 मौत

असम- 1.23 लाख, 352 मौत

ओडिशा- 1.29 लाख, 538 मौत

गुजरात- 1.02 लाख, 3091 मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.