चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जायसवाल को मौका
Team India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है, वहीं शुभभन गिल टीम के उप-कप्तान होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से होगा, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 06 फरवरी से खेली जाएगी.
जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा है. वहीं वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई है. बुमराह चोट की वजह से इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, उनकी जगह हर्षित राणा इंग्लैंड सीरीज में खेलेंगे. मोहम्मद सिराज को इस टीम में जगह नहीं मिली है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शेड्यूल
20 फरवरी vs बांग्लादेश
23 फरवरी vs पाकिस्तान
02 मार्च vs न्यूजीलैंड