India Squad for Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किसे मिली जगह ?

(Image Credit- Surya kumar Yadav X)
India Squad for Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मुंबई में बैठक के बाद टीम की घोषणा की. सूर्य कुमार यादव टीम के कप्तान होंगे, वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर को इस टीम में जगह नहीं दी गई है.
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल जिन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, टी 20 टीम में वापस लौटे हैं, उन्हें नया उप कप्तान बनाया गया है. वह अक्षर पटेल की जगह उप कप्तान बनाए गए हैं.
श्रेयस अय्यर की अनदेखी
श्रेयस अय्यर जिन्होंने आईपीएल 2025 में 600 से ज्यादा रन बनाए थे, इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में टीम इंडिया को प्रमुख भूमिका निभाई थी, उन्हें टीम में मौका नहीं दिए जाने से क्रिकेट फैंस हैरान हैं. हालांकि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसमें ना उनकी गलती है ना सेलेक्टर की, आप बताएं कि हम उन्हें किसकी जगह खिलाएं. उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर को मौके का इंतजार करना होगा. श्रेयस अय्यर के अलावा यशस्वी जायसवाल को भी 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है.
जितेश शर्मा और हर्षित राणा को मौका
संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा टीम में दूसरे विकेट कीपर होंगे. तीसरे गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा को मौका दिया गया है. भारतीय टीम में ज्यादातर वही चेहरे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टी 20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे. रिंकू सिंह भी अपनी जगह बचा पाने में कामयाब रहे.
भारतीय टीम:
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह
रिजर्व खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल