INDW VS ENGW: इंग्लैंड में भारत की बेटियों ने लहराया तिरंगा, वनडे सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

0
INDW VS ENGW

(Image Credit- BCCI women X)

Spread the love

INDW VS ENGW: हरमनप्रीत कौर के शतक (84 बॉल में 102 रन) और क्रांति गौड के सिक्स विकेट हॉल की मदद से भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड (INDW VS ENGW) को तीसरे वनडे में 13 रन से हराकर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज पर भी कब्जा जमाया था. हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.

इंग्लैंड के सामने भारत (INDW VS ENGW) ने जीत के लिए 319 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम 305 रन पर ढेर हो गई. क्रांति गौड ने 9.5 ओवर में एक मेडन के साथ 52 रन देकर छह विकेट चटकाए. वह सिक्स विकेट हॉल लेने वाली चौथी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं. उनसे पहले ममता माबेन, झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा यह कारनामा कर चुकी हैं.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है, इससे पहले 2022 में भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी.

भारत ने बनाए 318 रन

इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 318 रन बनाए. हरमनप्रीत कौर ने 84 बॉल में 102 रन (14 चौके) बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स ने 45 बॉल में 50 रन और ऋचा घोष ने 18 बॉल में 38 रन बनाए. स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने 45-45 रन का योगदान दिया.

क्रांति गौड ने इंग्लैंड को किया पस्त

भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम 305 रन (49.5 ओवर) पर ढेर हो गई. नेट सीवर ब्रंट (98) शतक से चूक गईं, वहीं एम्मा लैंब ने 68 रन की पारी खेली. क्रांति गौड के छह विकेट के अलावा श्री चरणी ने दो विकेट चटकाए.

क्रांति गौड ने दीप्ति शर्मा की बराबरी की

क्रांति गौड ने दीप्ति शर्मा के खास रिकॉर्ड की बराबरी भी की है. क्रांति गौड ने 18 साल 179 दिन की उम्र में छह विकेट हॉल हासिल किया है, दीप्ति शर्मा ने भी 18 साल 179 दिन में ही पहली बार छह विकेट हॉल हासिल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *