
(Image Credit- BCCI women X)
INDW VS ENGW: स्मृति मंधाना के शतक की मदद से भारतीय महिला टीम ने टी 20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड (INDW VS ENGW) को 97 रन से हराकर पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. स्मृति मंधाना ने इस शतकीय पारी से कई रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए.
भारत ने इंग्लैंड (INDW VS ENGW) के सामने जीत के लिए 211 रन का लक्ष्य रखा, स्मृति मंधाना ने 62 बॉल में 112 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 15 चौके और तीन छक्के लगाए. हरलीन देओल ने 23 बॉल में 43 रन (07 चौके) बनाए. शेफाली वर्मा ने 20 रन का योगदान दिया.
इंग्लैंड (INDW VS ENGW) की टीम इस लक्ष्य के जवाब में 14.5 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई. नेट सीवर ब्रंट ने 66 रन बनाए. भारत के लिए डेब्यू मैच में श्री चरणी ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए. डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाली वह भारत की दूसरी महिला गेंदबाज हैं. दीप्ति शर्मा और राधा यादव को दो-दो सफलता मिली.
स्मृति मंधाना ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स
स्मृति मंधाना ने टी 20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया, उन्होंने 112 रन की पारी खेलकर हरमनप्रीत कौर (103) को पीछे छोड़ा.
स्मृति मंधाना टी 20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी, उनसे पहले सिर्फ हरमनप्रीत कौर ने यह कारनामा किया है.
स्मृति मंधाना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बनी हैं.
स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी भी हैं.