Mohammad Shami को बड़ा झटका, पत्नी और बेटी को हर महीने देने होंगे चार लाख रुपए

(Image Credit- X)
Mohammad Shami: कोलकाता हाईकोर्ट से भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)को बड़ा झटका लगा है. कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को उनकी पत्नी और बेटी को हर महीने चार लाख रुपए मेंटेनेंस के लिए देने का आदेश दिया है. शमी की पत्नी हसीन जहां की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मंगलवार को यह आदेश दिया.
शमी को 2018 से अब तक चार लाख रुपए महीने के हिसाब से जोड़कर यह पैसा देना होगा. कोलकाता हाईकोर्ट ने छह महीने के अंदर केस को खत्म करने का आदेश भी दिया है.
शमी की पत्नी ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की थी याचिका
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की पत्नी हसीन जहां ने अलीपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले जिसमें उन्हें 1.30 लाख रुपए देने का फैसला दिया गया था, उसके खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हसीन जहां ने मेंटेनेंस के लिए जरूरी पैसे नहीं देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया.
कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी की पत्नी के लिए 1.50 लाख और बेटी आयरा के लिए 2.50 लाख (कुल चार लाख) हर महीने देने का आदेश दिया है.
सात साल से अलग रह रहे हैं शमी और हसीन जहां
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और हसीन जहां ने साल 2014 में शादी की थी, शादी के एक साल बाद बेटी का जन्म हुआ, मगर शादी के चार साल बाद दोनों के संबंध खराब हो गए. साल 2018 से दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे. उसके बस से ही बेटी आयरा हसीन जहां के पास है. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग, घरेलू हिंसा सहित कई आरोप भी लगाए थे.