CSK VS GT

IPL 2022: डेविड मिलर की तूफानी पारी, गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन विकेट से हराया

डेविड मिलर की तूफानी पारी से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन विकेट से हराकर सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रविवार को खेले जा रहे दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस (CSK VS GT) के सामने जीत के लिये 170 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात ने सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. डेविड मिलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. चेन्नई की इस सीजन की पांचवीं हार है.

इससे पहले गुजरात टाइटंस (CSK VS GT) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. रॉबिन उथप्पा (03 रन) और मोईन अली (01 रन) जल्दी आउट हो गये. मगर अब तक इस सीजन में बड़ी पारी नहीं खेल सके ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला इस मैच में चला. ऋतुराज गायकवाड़ ने अंबाती रायडू के साथ 92 रन की साझेदारी की. अंबाती राय़डू 31 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुये.

ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा और 48 गेंद में 73 रन (पांच चौका, पांच छक्का) की पारी खेलकर आउट हुये. शिवम दुबे 19 रन बनाकर रन आखिरी गेंद पर रन आउट हुये. वहीं रविंद्र जडेजा 12 गेंद में 22 रन (दो छक्का) बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाये. गुजरात टाइटंस के लिये अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम ने दो रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिये. शुभमन गिल और विजय शंकर खाता भी नहीं खोल सके. अभिनव मनोहर (12 रन), ऋद्धिमान साहा (11 रन) और राहुल तेवतिया (06 रन) ने भी निराश किया. पांच विकेट जल्दी गिरने के बाद डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला और विस्फोटक पारी खेली.

राशिद और मिलर के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी:

मिलर ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. मिलर को कप्तान राशिद खान का अच्छा साथ मिला. राशिद खान ने 21 गेंद में 40 रन (दो चौका, तीन छक्का) की पारी खेली. राशिद ने क्रिस जॉर्डन के एक ओवर में तीन छक्का और एक चौका लगाया. राशिद खान और मिलर की 70 रन की साझेदारी से गुजरात मैच में वापस आई. 19वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने राशिद और अल्जारी जोसेफ (शून्य रन) का विकेट लिया. आखिरी ओवर में गुजरात को 13 रन बनाने थे, डेविड मिलर ने पांचवीं गेंद पर गुजरात को जीत दिला दी. डेविड मिलर 51 गेंद में 94 रन (आठ चौका, छह छक्का) बनाकर नाबाद रहे. आखिरी तीन ओवर में गुजरात ने 48 रन बनाये. ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लिये, वहीं महीश तीक्ष्णा को दो सफलता मिली.

राशिद की कप्तानी में पहली जीत: 

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से राशिद खान गुजरात के लिये कप्तानी कर रहे थे. बतौर कप्तान राशिद खान ने पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.