CSK VS RCB

CSK VS RCB: आईपीएल में आज चेन्नई- बैंगलोर की टक्कर, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, किसका पलड़ा भारी ?

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK VS RCB) के बीच मैच खेला जायेगा. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पिछले मैच में शानदार खेल दिखाया था और सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी, वहीं बैंगलोर की टीम को गुजरात टाइटंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK VS RCB) की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ फॉर्म में लौट चुके हैं, इसके अलावा डेवोन कोनवे, अंबाती रायडू, रॉ़बिन उथप्पा, महेंद्र सिंह धोनी भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम में ड्वेन ब्रावो, प्रिटोरियस और रविंद्र जडेजा जैसा ऑलराउंडर भी है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कप्तान फाफ डू प्लेसिस के अलावा, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक जैसा बल्लेबाज है. गेंदबाजी में हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मो. सिराज जैसै बड़े नाम है. दोनों ही टीमों के बीच एक रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है. इस पिच पर काफी रन बन रहे हैं, इस वजह से यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

हेड टू हेड:

दोनों ही टीमों (CSK VS RCB) के बीच अब तक 29 मैच खेले गये हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सिर्फ नौ बार जीत मिली है. साल 2018 से दोनों टीमों के बीच नौ मैच खेले गये हैं, सिर्फ दो मैच में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत मिली है.

इस सीजन की बात करें तो दोनों टीमें पहले भी एक मैच में आमने-सामने हो चुकी है. उस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन से हराया था.

संभावित प्लेइंग-11:

चेन्नई सुपरकिंग्स:

डेवोन कोनवे, ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो/मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी

रॉ़यल चैलेंजर्स बैंगलोर:

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मो. सिराज, जोश हेजलवुड

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.