Categories

November 28, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL में आज डबल हेडर मुकाबला, कोलकाता से भिड़ेगी गुजरात, दूसरे मैच में बैंगलोर VS हैदराबाद

1 min read
IPL Media Right e Auction

(Photo-IPL Twitter page)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज डबल हेडर मुकाबला खेला जायेगा. पहले मैच में गुजरात टाइटंस की टक्कर कोलकाता नाइटराइडर्स (GT VS KKR) से होगी, वहीं दिन के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB VS SRH) एक दूसरे से भिड़ेगी.

पहले मैच में इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम गुजरात टाइटंस कोलकाता नाइटराइडर्स (GT VS KKR) के साथ डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े तीन बजे से भिड़ेगी. गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें पांच में टीम को जीत मिली है. वहीं कोलकाता की टीम शुरूआत के तीन मैचों में जीत के बाद लगातार तीन मैच हारी है. पिछले मैच में कोलकाता को राजस्थान के हाथों रोमांचक मुकाबले में सात रन से हार का सामना करना पड़ा था. कोलकाता की गेंदबाजी इस सीजन में कमजोर कड़ी साबित हो रही है. पैट कमिंस महंगे साबित हो रहे हैं, वहीं वरूण चक्रवर्ती की गेंदबाजी ने निराश किया है. बल्लेबाजी में कप्तान श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, एरोन फिंच ने रन बनाये हैं, मगर वेंकटेश अय्यर एक मैच को छोड़कर फ्लॉप रहे हैं. सुनील नरेन, उमेश यादव ने अच्छी गेंदबाजी की है.

वहीं गुजरात की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया का बल्ला इस सीजन में चल रहा है. गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्युसन, राशिद खान के अलावा मो. शमी भी फॉर्म में है. राशिद खान गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखा रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने जबरदस्त पारी खेली थी.

दूसरे मैच में हैदराबाद- बैंगलोर की टक्कर:

वहीं आज के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद (RCB VS SRH) की चुनौती होगी. रॉ़यल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस सीजन में सात मैच खेले हैं, जिसमें टीम को पांच मैच में जीत मिली है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में शुरूआत के दो मैचों में हार के बाद वापसी की है. हैदराबाद ने दो मैचों में हार के बाद लगातार चार मैच जीते हैं. ऐसे में बैंगलोर के लिये हैदराबाद को रोकना बड़ी चुनौती हो सकती है. यह मैच ब्रेब्रॉन स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा.

हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 19 मुकाबले खेले गये हैं, हैदराबाद ने 11 मैच जीते हैं, वहीं बैंगलोर को सिर्फ आठ मैच में जीत मिली है. खिलाड़ियों की बात करें तो बैंगलोर के लिये कप्तान फाफ डू प्लेसिस के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, सुयास प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक तेजी से रन बना रहे है. दिनेश कार्तिक ने कई मैच विनिंग पारी खेली है. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, मो. सिराज, वनिंदु हसरंगा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. विराट कोहली पर एक बार फिर नजरें होगी.

वहीं हैदराबाद की बात करें तो ओपनर अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी रंग में हैं. मध्यक्रम में एडम मार्कम और निकोलस पूरन भी रन बना रहे हैं. गेंदबाजी में उमरान मलिक के अलावा भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन और टी. नटराजन भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. चोटिल वाशिंगटन सुंदर भी आज के मैच में वापसी हो सकती है, जिससे टीम को और मजबूती मिलेगी.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.