KKR VS DC

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, कोलकाता नाइटराइडर्स को 44 रन से हराया

पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR VS DC) को 44 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हु्ये कोलकाता (KKR VS DC) के सामने जीत के लिये 216 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था, कोलकाता की टीम 171 रन ही बना सकी. मैच में चार विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

शॉ और वॉर्नर ने दिल्ली को दिलाई तेज शुरूआत:

इससे पहले कोलकाता (KKR VS DC) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 8.4 ओवर में 93 रन की साझेदारी की. पृथ्वी शॉ 29 गेंद में 51 रन (सात चौका, दो छक्का) की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 14 गेंद में 27 रन बनाये. ललित यादव (01 रन) और रोवमेन पॉवेल (08 रन) जल्दी आउट हो गये. डेवि़ड वॉर्नर ने भी अर्धशतक जड़ा और 45 गेंद में 61 रन (छह चौका, दो छक्का) बनाये.

आखिरी के ओवरों में शार्दुल ठाकुर और अक्षऱ पटेल ने तेजी से रन बनाये. शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंद में नाबाद 29 रन (एक चौका, तीन छक्का) और अक्षऱ पटेल ने 14 गेंद में नाबाद 22 रन (दो चौका, एक छक्का) बनाये. दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन बनाये. इस सीजन का यह सबसे उच्च स्कोर है. सुनील नरेन ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये. बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे (08 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. वेंकटेश अय्यर (18 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. मगर इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 69 रन की साझेदारी हुई. नीतीश राणा 20 गेंद में 30 रन (तीन छक्का) बनाकर आउट हुये. श्रेयस अय्यर ने इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा. श्रेयस अय्यर 33 गेंद में 54 रन (पांच चौका, दो छक्का) बनाकर आउट हुये.

कुलदीप यादव ने किया कमाल: 

सैम बिलिंग्स (15 रन), पैट कमिंस (04 रन) और सुनील नरेन (04 रन) फ्लॉप रहे. उमेश यादव खाता भी नहीं खोल सके. कुलदीप यादव ने कमिंस, नरेन और उमेश यादव को एक ही ओवर में पवेलियन भेजा. आंद्रे रसेल 21 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुये. कोलकाता की टीम 19.4 ओवर में 171 रन पर ऑल आउट हो गई. दिल्ली के कुलदीप यादव ने चार विकेट लिये, वहीं खलील अहमद को तीन सफलता मिली.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.