Kolkata vs Hyderabad

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकाता नाइटराइडर्स को सात विकेट से हराया

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और एडम मार्कम (Aiden Markram) की अर्धशतकीय पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. शुक्रवार को खेले गये मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata vs Hyderabad) को सात विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने हैदराबाद के सामने जीत के लिये 176 रन का लक्ष्य रखा था, हैदराबाद ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. राहुल त्रिपाठी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Kolkata vs Hyderabad) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. कोलकाता की शुरूआत बेहद खराब रही. वेंकटेश अय़्यर (06 रन) और आरोन फिंच (07 रन) जल्दी आउट हो गये. सुनील नरेन (06 रन) ने भी निराश किया. तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने नीतीश राणा के साथ 39 रन की साझेदारी की. श्रेयस अय्यर 28 रन (25 गेंद) बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर बोल्ड हो गये. शेल्डन जैक्सन (07 रन) ने एक बार फिर निराश किया.

नीतीश राणा ने इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा. नीतीश राणा ने 36 गेंद में 54 रन (छह चौका, दो छक्का) की पारी खेली. पैट कमिंस (03 रन) और अमन खान (05 रन) भी फ्लॉप रहे. मगर आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ पारी खेली. आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में 49 रन (चार चौका, चार छक्का) की नाबाद पारी खेली. कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 175 रन बनाये. हैदराबाद के लिये टी. नटराजन ने तीन विकेट लिये. उमरान मलिक को दो सफलता मिली.

राहुल त्रिपाठी- मार्कम ने जड़ा अर्धशतक:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में ही ओपनर अभिषेक शर्मा (तीन रन) और केन विलियमसन (17 रन) का विकेट गंवा दिया. मगर इसके बाद राहुल त्रिपाठी और एडम मार्कम ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. राहुल त्रिपाठी ने 21 गेंद में अर्धशतक जड़ा. राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंद में 71 रन (चार चौका, छह छक्का) बनाये. एडम मार्कम ने 36 गेंद में नाबाद 68 रन (छह चौका, चार छक्का) और निकोलस पूरन नाबाद पांच रन ने हैदराबाद को 17.5 ओवर में जीत दिला दी. कोलकाता के गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती सबसे महंगे साबिक हुये. चक्रवर्ती ने तीन ओवर में 45 रन खर्च किये. बल्ले से कमाल दिखाने वाले आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिये. सुनील नरेन ने चार ओवर में 23 रन दिये.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.