Categories

March 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2022: आईपीएल में आज महामुकाबला, चेन्नई सुपरकिंग्स VS मुंबई इंडियंस, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

1 min read
MI VS CSK

(Photo-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज महामुकाबला खेला जायेगा. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (MI VS CSK) एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेगी. मुंबई की टीम इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है, ऐसे में चेन्नई के खिलाफ उसे हर हाल में जीत की जरूरत है. वहीं चेन्नई सुुपरकिंग्स ने भी सिर्फ एक मैच जीता है. दोनों ही टीमों के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन मुंबई और चेन्नई दोनों के लिये बेहतर नहीं रहा है. मुंबई को अब तक खेले गये सभी छह मैचों में हार मिली है, वहीं चेन्नई की टीम ने भी छह मैच खेले हैं, टीम को सिर्फ एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत मिली है, बाकी पांच मैचों में उसे भी हार का सामना करना पड़ा है.

हेड टू हेड:

हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों (MI VS CSK) के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गये हैं. 19 मैच में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, जबकि 13 बार चेन्नई ने बाजी मारी है. दोनों ही टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है. पिछले सीजन में कॉयरन पोलार्ड की पारी की बदौलत हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई ने चेन्नई को मात दी थी.

चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने एक बार फिर कॉयरन पोलार्ड को रोकने की चुनौती होगी. वहीं रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा, युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और इशान किशन से भी चेन्नई को सावधान रहना होगा. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

वहीं चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडू फॉर्म में लौट चुके हैं. वहीं शिवम दुबे, रॉबिन उथप्पा, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा भी रन बना रहे हैं. गेंदबाजी चेन्नई की कमजोर कड़ी है. दीपक चाहर की अनुपस्थिति में चेन्नई की गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आ रही है. क्रिस जॉर्डन काफी महंगे साबित हुये हैं, मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो का प्रदर्शन औसत रहा है, हालांकि महीश तीक्ष्णा ने पिछले दो मैचों में शानदार गेंदबाजी की है. ऑलराउंडर की भूमिका में मोइन अली का प्रदर्शन भी अब तक कुछ खास नहीं रहा है.

संभावित प्लेइंग-11:

मुंबई इंडियंस:

इशान किशन, रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, फेबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइल मिल्स

चेन्नई सुपरकिंग्स:

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महीश तीक्ष्णा और मुकेश चौधरी.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.