Chennai vs Punjab

IPL 2022: शिखर धवन की पारी से पंजाब किंग्स की जीत, चेन्नई सुपरकिंग्स की छठी हार

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की पारी से इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पंजाब किंग्स ने इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की है. सोमवार को खेले गये मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 11 रन से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai vs Punjab) के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा था, चेन्नई की टीम 176 रन ही बना सकी. चेन्नई सुपरकिंग्स की इस सीजन की छठी हार है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पंजाब किंग्स ने इस सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी है.

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai vs Punjab) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. मयंक अग्रवाल (18 रन) जल्दी आउट हो गये. मगर इसके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. शिखर धवन और भानुका राजपक्षे के बीच 110 रन की साझेदारी हुई. भानुका राजपक्षे 32 गेंद में 42 रन (दो चौका, दो छक्का) बनाकर आउट हुये.

शिखर धवन की विस्फोटक बल्लेबाजी:

शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ा. शिखर धवन ने 59 गेंद में 88 रन (नौ चौका, दो छक्का) की नाबाद पारी खेली. लियाम लिविंगस्टोन ने सात गेंद में 19 रन की पारी खेली, वहीं जॉनी बेयरेस्टो छह रन बनाकर रन आउट हो गये.  पंजाब की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 187 रन बनाये. प्रिटोरियस ने चार ओवर में 50 रन दिये, वहीं ड्वेन ब्रावो ने भी चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉबिन उथप्पा (01 रन), मिशेल सेंटनर (09 रन) और शिवम दुबे (08 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अंबाती रायडू के साथ 49 रन की साझेदारी की. गायकवाड़ ने 30 रन बनाये. अंबाती रायडू ने आक्रामक बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा, हालांकि वह चेन्नई को जीत नहीं दिला सके. रायडू ने 39 गेंद में 78 रन (सात चौका, छह छक्का) की पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी ने 12 रन का योगदान दिया. वहीं रविंद्र जडेजा 16 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी. पंजाब के लिये कगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट लिये.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.