RCB VS GT

IPL 2022: गुजरात टाइटंस की आसान जीत, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस ने इस सीजन की आठवीं जीत दर्ज की है. शनिवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिये 171 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. राहुल तेवतिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

विराट कोहली और रजत पाटीदार का अर्धशतक:

इससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB VS GT) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. फाफ डू प्लेसिस बिना खाता खोले आउट हो गये. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 99 रन की साझेदारी हुई. रजत पाटीदार 32 गेंद में 52 रन (पांच चौका, दो छक्का) बनाकर आउट हुये. कोहली ने भी अर्धशतक जड़ा. कोहली 53 गेंद 58 रन (छह चौका, एक छक्का) बनाकर आउट हुये. दिनेश कार्तिक ने निराश किया और सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गये. ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंद में 33 रन (तीन चौका, दो छक्का) की विस्फोटक पारी खेली. महिपाल लोमरोर ने आठ गेंद में 16 रन बनाये. बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरूआत की. ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने 51 रन की साझेदारी की. ऋद्धिमान साहा ने 29 रन और शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली. साई सुदर्शन 20 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या सिर्फ तीन रन बना सके. 95 रन के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और गुजरात को 19.3 ओवर में जीत दिला दी. डेविड मिलर ने 24 गेंद में नाबाद 39 रन (चार चौका, एक छक्का) और राहुल तेवतिया ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन (पांच चौका, दो छक्का) बनाये.बैंगलोर के लिये शाहबाज अहमद और वनिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिये.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.