IPL Auction के लिए 1355 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, स्टार ऑलराउंडर का नाम गायब, देखें पूरी लिस्ट

0
IPL

IPL (Image credit- @IPL X)

Spread the love

IPL Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL Auction) का आयोजन 16 दिसंबर को अबुधाबी में होना है. इस मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. सबसे हैरान करने बात यह है कि इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर का नाम इस लिस्ट में नहीं है. ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 (IPL Auction) से पहले उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया था.

भारतीय खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, केएस भरत, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, सरफ़राज़ खान, शिवम मावी, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, कुलदीप सेन, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, संदीप वॉरियर और उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 1,355 खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बड़े इंटरनेशनल नाम शामिल हैं, जिसमें कैमरून ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, जेमी स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो, रचिन रवींद्र, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना जैसे नाम हैं.

IPL 2026 Retention: आईपीएल की सभी 10 टीमों के रिलीज और रिटेन किए गए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

दो करोड़ के बेस प्राइस में शामिल हैं यह खिलाड़ी

रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जो दो करोड़ के बेस प्राइस (IPL Auction) में शामिल हैं. इन दोनों के अलावा कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, जेमी स्मिथ, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक (दोनों अफगानिस्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, इंग्लिस, मुस्तफिजुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डैनियल लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, डेरिल मिशेल, रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल, गेराल्ड कोएट्ज़ी, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, पथिराना, महेश थीक्षाना और हसरंगा समेत 43 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो करोड़ के बेस प्राइस में खुद को रजिस्टर्ड किया है. शाई होप, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ का बेस प्राइस भी दो करोड़ है.

शाकिब अल हसन का बेस प्राइस एक करोड़ है. इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड के दाएं हाथ के स्पिनर आदित्य अशोक भी शामिल हैं, जिनका बेस प्राइस Rs 75 लाख है. मलेशिया से भी एक एंट्री हुई है, भारत में जन्मे दाएं हाथ के ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह ने INR 30 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन के लिए एनरोल किया है.

Virat Kohli century: धोनी के घर में गरजा कोहली का बल्ला, कुलदीप ने गेंद से बरपाया कहर, भारत की रोमांचक जीत

केकेआर के पास है सबसे ज्यादा पैसे

10 आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन (IPL Auction) में ट्रांज़ैक्शन करने के लिए कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपए हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स 64.30 करोड़ रुपए के सबसे ज़्यादा पर्स के साथ अबुधाबी जा रही है. चेन्नई सुपर किंग्स 43.40 करोड़ रुपए के पर्स के साथ अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें