Categories

November 28, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2022: प्ले-ऑफ और फाइनल के वेन्यू तय, इन शहरों में खेले जायेंगे मुकाबले

1 min read
IPL Media Right e Auction

(Photo-IPL Twitter page)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू (IPL Playoff Schedule) तय कर दिये गये हैं. प्ले-ऑफ के मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जायेंगे. बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक में इसका फैसला लिया गया. इसके अलावा इस बैठक में वीमेंस टी-20 चैलेंज (Womens T20 Challenge) का आयोजन लखनऊ में कराने की घोषणा की गई.

आईपीएल प्ले-ऑफ (IPL Playoff Schedule) का क्वालीफायर वन और एलिमिनेटर मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जायेगा. क्वालीफायर वन 24 मई को वहीं एलिमिनेटर वन 25 मई को खेला जायेगा. इसके अलावा एलिमिनेटर टू और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होंगे. एलिमिनेटर टू 27 मई को जबकि फाइनल मैच 29 मई को आयोजित होंगे. प्ले-ऑफ के मैचों में 100 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति होगी.

READ: कौन हैं यश दयाल, जिन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से मचाया है कोहराम

वीमेंस टी-20 चैलेंज लखनऊ में होगा आयोजित:

इसके अलावा तीन टीमों का वीमेंस टी-20 चैलेंज (Womens T20 Challenge) का आयोजन 24-28 मई के बीच लखनऊ में किया जायेगा. ट्रायल ब्लेजर्स, सुपरनोवास और वेलोसिटी इस प्रतियोगिता में शामिल होगी. सुपरनोवाज ने दो बार यह खिताब जीता है, जबकि ट्रेलब्लेजर्स मौजूदा चैम्पियन हैं. 2018 से इस टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ था, मगर कोरोना की वजह से 2021 में यह टूर्नामेंट नहीं हो सका था. इस टूर्नामेंट के लिये मिताली राज और झूलन गोस्वामी का चयन होता है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.