Jasprit Bumrah (Image credit- BCCI X)
Jasprit Bumrah fifer: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कहर बरपा दिया, जिससे साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रन पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 27 रन देकर पांच विकेट (Jasprit Bumrah fifer) हासिल किए. उन्होंने 16वीं बार टेस्ट करियर में फाइव विकेट हॉल (Jasprit Bumrah fifer) हासिल करने का कारनामा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान भी बनाए हैं.
भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए हैं. केएल राहुल (13) और वाशिंगटन सुंदर (06) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने खेल के पहले दिन यशस्वी जायसवाल (12) के रुप में एकमात्र विकेट गंवाया. भारत पहली पारी में अभी 122 रन पीछे हैं. कोलकाता टेस्ट मैच के पहले दिन जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड पर एक नजर…
SENA टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज (Jasprit Bumrah fifer)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह SENA टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल (Jasprit Bumrah fifer) करने वाले एशियाई तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 12 बार SENA टीमों के खिलाफ टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने का कीर्तिमान बनाया था. बुमराह ने 13वीं बार SENA देशों के खिलाफ फाइव विकेट हॉल हासिल करने का कारनामा किया है.
SENA टीमों के खिलाफ एशियाई तेज गेंदबाज की ओर से सर्वाधिक फाइव विकेट हॉल
13* – जसप्रीत बुमराह (80 पारी)
12 – वसीम अकरम (75 पारी)
11 – कपिल देव (111 पारी)
9 – वकार यूनिस (74 पारी)
8 – इमरान खान (61 पारी)
8 – ज़हीर खान (102 पारी)
8 – शोएब अख्तर (36 पारी)
बुमराह ने की भागवत चंद्रेशखर की बराबरी
जसप्रीत बुमराह ने 16वीं बार टेस्ट करियर में फाइव विकेट हासिल किया. उन्होंने भागवत चंद्रेशखर की बराबरी की, जिनके नाम भी टेस्ट में 16 बार फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड था. रविचंद्रन अश्विन (37) इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
भारत के लिए सर्वाधिक फाइव विकेट हॉल हासिल करने वाले गेंदबाज
37- आर अश्विन (106 टेस्ट)
35- अनिल कुंबले (132 टेस्ट)
25- हरभजन सिंह (103 टेस्ट)
23- कपिल देव (131 टेस्ट)
16- जसप्रीत बुमराह (51 टेस्ट)
16- भागवत चंद्रशेखर (58 टेस्ट)
कोलकाता में पहले दिन फाइव विकेट हॉल हासिल करने वाले दूसरे भारतीय
जसप्रीत बुमराह कोलकाता में टेस्ट मैच के पहले दिन फाइव विकेट हॉल हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. इससे पहले इशांत शर्मा ने यह कारनामा किया था. इशांत शर्मा ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था. जसप्रीत बुमराह पिछले 17 सालों में भारत में किसी लाल गेंद वाले टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं. इससे पहले 2008 में डेल स्टेन ने अहमदाबाद में यह कारनामा किया था.
