Corona Update

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 2490 पहुंची, 1884 स्वस्थ हुए, अब तक 15 की मौत

झारखंड (Jharkhand) में 60 नये केस सामने आने के बाद राज्य में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या 2490 पहुंच गई है । हालांकि राहत की बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत भी तेजी से बढ़ा है । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में 2490 मरीजों में 1884 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं, जबकि 15 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है । राज्य में 591 एक्टिव केस है जबकि अब तक 142641 सैंपल की जांच की गई है ।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक बोकारो में एक, देवघर में दो, धनबाद में 14, दुमका में एक, पूर्वी सिंहभूम में 11, गिरिडीह में एक, रामगढ़ में एक, रांची में एक, साहिबगंज में तीन और सरायकेला में 25 नये मरीज मिले हैं।

 

राज्य में कहां कितने मरीज:

बोकारो में 46, चतरा में 47, देवघर में 44, धनबाद में 167, दुमका में 08, पूर्वी सिंहभूम में 392, गढ़वा में 103, गिरिडीह में 92, गोड्डा में 09, गुमला में 117, हजारीबाग में 192, जामताड़ा में 28, खूंटी में 28, कोडरमा में 178, लातेहार में 54, लोहरदगा में 57, पाकुड़ में 31, पलामू में 53, रामगढ़ में 121, रांची में 222, साहिबगंज में 12, सरायकेला में 78, सिम़डेगा में 353 और पश्चिमी सिंहभूम में 58 ।

 

स्वस्थ हुए:

बोकारो में 27, चतरा में 41, देवघर में 30, धनबाद में 111, दुमका में 04, पूर्वी सिंहभूम में 217, गढ़वा में 97, गिरिडीह में 66, गोड्डा में 08, गुमला में 70, हजारीबाग में 135, जामताड़ा में 23, खूंटी में 26, कोडरमा में 142, लातेहार में 49, लोहरदगा में 45, पाकुड़ में 30, पलामू में 50, रामगढ़ में 112, रांची में 164, साहिबगंज में 03, सरायकेला में 32, सिम़डेगा में 326 और पश्चिमी सिंहभूम में 41 ।

 

कहां कितनी मौत:

रांची में चार, बोकारो में दो, हजारीबाग में तीन, गिरिडीह में दो, कोडरमा में एक, साहेबगंज में एक, गुमला में एक और सिमडेगा में एक