34 साल का इंतजार खत्म, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उसके घर में पीटा

0
Spread the love

254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम का कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 134 पर ढेर हो गई

West Indies Win

(Image credit- ICC X)

Spread the love

WI VS PAK 2nd Test: वेस्टइंडीज की टीम ने 34 साल का सूखा खत्म करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में टेस्ट मैच में जीत हासिल की है. दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट (WI VS PAK 2nd Test) में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 120 रन से हरा दिया. इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गया. इस मैच में पाकिस्तान अपने ही जाल में फंसा और स्पिनर्स की मददगार पिच पर वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पस्त कर दिया.

254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम का कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 133 पर ढेर हो गई. वारिकन ने दूसरी पारी में कुल पांच विकेट चटकाए. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने दूसरी पारी में 31 रन और मोहम्मद रिजवान ने 25 रन बनाए. 34 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान (WI VS PAK 2nd Test) को उसके घर में टेस्ट में हराया है.

मैच की पूरी कहानी

वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे टेस्ट में (WI VS PAK 2nd Test) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 163 रन पर सिमट गई. गुडाकेश मोटी ने 55 रन बनाए, वहीं पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने हैट्रिक के साथ कुल छह विकेट लिए. साजिद खान को दो सफलता मिली. हालांकि 163 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पलटवार किया और पाकिस्तान को पहली पारी में 154 रन पर समेट दिया. जोमेल वारिकन ने चार और गुडाकेश मोटी ने तीन विकेट लिए. खेल के पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे.

पार्ल रॉयल्स की टीम ने रचा इतिहास, बदल गया टी-20 क्रिकेट का रिकॉर्ड बुक

जोमेल वारिकन ने बरपाया कहर

वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 244 रन बनाए. क्रेग ब्रैथवेट ने 52 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में साजिद खान और नोमान अली ने चार-चार विकेट लिए. पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य रखा था, एक बार फिर वारिकन ने कहर बरपाया और खेल के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 133 रन पर सिमट गई. वारिकन ने पंजा खोला, उनके अलावा केविन सिंक्लेयर ने तीन और गुडाकेश मोटी को दो सफलता मिली. जोमेल वारिकन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *