Jos Buttler ने छोड़ी इंग्लैंड टीम की कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच किया ऐलान

0
Spread the love

Jos Buttler ने इंग्लैंड की टीम के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है.

Jos buttler

(Image credit- X)

Spread the love

Jos Buttler resigned: इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई.

जोस बटलर (Jos Buttler) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी.

मेरे लिए यह सही फैसला है: जोस बटलर

बटलर (Jos Buttler) ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह मेरे लिए सही फैसला है, यह टीम के लिए भी सही फैसला है और उम्मीद है कि कोई और खिलाड़ी आएगा जो बैज़ [ब्रेंडन मैकुलम] के साथ मिलकर काम करेगा और टीम को उस स्थिति में ले जाएगा जहां उसे पहुंचना चाहिए.

NZ VS BAN: रचिन रविंद्र से शतक से न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान-बांग्लादेश का सपना टूटा

चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद लिया फैसला

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने स्वीकार किया कि लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से उनकी टीम के जल्दी बाहर होने के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. पूर्व विश्व चैंपियन ने टूर्नामेंट में आने से पहले ही वनडे फॉर्म में खराब प्रदर्शन किया था, पाकिस्तान और यूएई में टूर्नामेंट से एक सप्ताह पहले भारत के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

AFG VS ENG: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

बटलर ने कहा, मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह टूर्नामेंट मेरी कप्तानी के लिए परिणामों के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाला था और जाहिर तौर पर दो हार और पिछले कुछ टूर्नामेंटों के नशे में टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण, मुझे लगता है कि मैं शायद अपने और अपनी कप्तानी के सफर के अंत तक पहुंच गया हूं, जो कि शर्म की बात है.

2022 में बटलर बने थे कप्तान

2022 में इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद बटलर ने व्हाइट बॉल में इंग्लैंड की कमान संभाली और उसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप जीता, लेकिन उसके बाद टीम ने लगातार निराश किया. इंग्लैंड 2023 के वनडे विश्व कप के ग्रुप चरणों में ही बाहर हो गया, इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भी टीम को भारत के हाथों हार मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *