करुण नायर ने रचा इतिहास, लिस्ट ए क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Karun Nair World Record: करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड (Karun Nair World Record) बना दिया है. ग्रुप डी मैच में उन्होंनेउत्तर प्रदेश पर आठ विकेट की जीत दिलाने के दौरान बिना आउट हुए लिस्ट ए में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया उन्होंने बिना आउट हुए 542 रन बनाने का कीर्तिमान (Karun Nair World Record) बनाया.
लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन
करुण (542 रन) ने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन के 2010 में बनाए गए 527 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण आखिरकार 112 रन पर आउट हो गए जिससे उनकी कुल संख्या 542 रन पर रुक गई. इससे उन्होंने एक नया रिकॉर्ड (Karun Nair World Record) बनाया. इस सूची में अन्य खिलाड़ी जोशुआ वैन हीर्डन (512), फखर जमां (455) और तौफीक उमर (422) शामिल हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण का चौथा शतक
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण ने चौथा और लगातार तीसरा शतक जड़ा, जिससे उनकी टीम की जीच मिली. इस जीत से विदर्भ पांच मैच में 20 अंक लेकर ग्रुप डी में शीर्ष पर पहुंच गया. तमिलनाडु (14 अंक) दूसरे स्थान पर और उत्तर प्रदेश (14 अंक) से तीसरे स्थान पर है.
23 दिसंबर से नाबाद थे करुण
करुण की नाबाद पारी की यह अद्भुत सीरीज 23 दिसंबर को शुरू हुई, जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के ख़िलाफ़ 108 गेंदों में 112 रन बना. इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के ख़िलाफ़ छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 44 रन बनाए,. फिर करुण ने चंडीगढ़ के ख़िलाफ़ सीज़न का सर्वोच्च स्कोर 168* बनाया और विदर्भ को 316 रन का लक्ष्य 48 ओवर में हासिल कराया. 2024 का समापन उन्होंने तमिलनाडु के ख़िलाफ़ एक और नाबाद शतक (111*) के साथ किया. उन्होंने 112 रन की पारी से इसका समापन किया.
भारत के लिए लगा चुके हैं तिहरा शतक
करुण नायर भारत के लिए भी टेस्ट फॉर्मेट में बल्ले से कमाल कर चुके हैं. करुण नायर भारत के लिए तिहरा शतक भी लगाया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में चेन्नई में यह कारनामा किया था.
करुण नायर का इंटरनेशनल करियर
करुण नायर भारत के लिए छह टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं. छह टेस्ट मैच में करुण नायर ने 374 रन बनाए हैं. दो वनडे मैच में उनके नाम 46 रन है.