KKR को लगा तगड़ा झटका, इस दिग्गज ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

(Image Credit- IPL/BCCI X)
KKR: साल 2024 में केकेआर (KKR) को 10 साल बाद आईपीएल का खिताब दिलाने वाले चंद्रकांत पंडित ने टीम से अपना नाता तोड़ लिया है. 2023 आईपीएल सीजन से पहले केकेआर से जुड़ने वाले चंद्रकांत पंडित अगले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के हेड कोच नहीं रहेंगे. केकेआर की तरफ से इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई है.
केकेआर (KKR) ने एक्स पर चंद्रकांत पंडित को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा, चंद्रकांत पंडित नए अवसर की तलाश में है और वह अब हमारे हेड कोच नहीं रहेंगे. केकेआर ने आगे लिखा, उन्होंने 2024 में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाने के साथ एक मजबूत और जुझारू टीम बनाने में मदद करना शामिल है, उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर स्थाई और मजबूत प्रभाव छोड़ा है, हम उन्हें भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं.
2024 में केकेआर को दिलाया था खिताब
चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने साल 2024 में आईपीएल का खिताब जीता था. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 10 साल बाद यह कारनामा किया था. हालांकि टीम ने आईपीएल 2025 में पूरी तरह निराश किया. टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर सकी.